शिमला, सुरेंद्र राणा: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के बाद देश भर में कांग्रेस पार्टी रोष प्रदर्शन कर रही है। शिमला में युवा कांग्रेस ने इसके खिलाफ शव यात्रा निकाली और प्रधानमंत्री मोदी के पुतले को जलाया। युवा कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे हथकंडो से घबराने वाली नही है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी के राज में बोलने के अधिकार को छीना जा रहा है। राहुल गांधी ने जो कहा वह सच्चाई है। नीरव मोदी जैसे लोग देश का पैसा लेकर भाग गए हैं प्रधानमंत्री इन लोगों को वापिस लाने के बजाए अपनी शक्ति का प्रयोग राहुल गांधी पर कर रहे हैं। सदस्यता रद्द करने के बाद राहुल गांधी जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। मोदी सरकार की चेतना मर चुकी है। जिसकी युवा कांग्रेस ने शव यात्रा निकाल कर पुतला जलाया है।
+ There are no comments
Add yours