शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल विधानसभा में आज प्रश्नकाल के बाद विधायकों की गाड़ियों के चालान का मामला गूंजा। पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत फतेहपुर से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया ने इस मामले को सदन में उठाया।
उनकी गाड़ी का शिमला के बालूगंज में चालान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि चालान करने वाले पुलिस अधिकारी के वाहन पर डेजिगनेशन की नेम प्लेट लगी थी, जिसके लिए वह खुद अधिकृत नहीं था। उनके उठाए इस मुद्दे का अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया।
उधर राहुल गांधी मामले में विधान सभा परिसर में प्रदर्शन को असंवैधानिक करार देते हुए कहा की मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर है इस तरह के प्रदर्शन में शामिल नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा सुनाई है इसमें भाजपा और केंद्र सरकार का कोई लेना देना नहीं है लेकिन कांग्रेस इसको राजनितिक मुद्दा बनाने में लगी है।
+ There are no comments
Add yours