शिमला, सुरेंद्र राणा: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के बाद देशभर में सियासत गरमा गई है। बजट सत्र के दौरान सदन में भी इस मसले को लेकर काफी गहमागहमी देखने को मिली है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद बीजेपी उनसे घबरा गई है। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह सब कुछ हुआ है। एक समय में इंदिरा गांधी की सदस्यता भी इसी प्रकार रद्द कर दी गई थी जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बड़ी बहुत बड़ी जीत दिलाई थी, इस प्रकार के हथकंडे से राजनीतिक रोटियां सेंकी जा सकती है लेकिन जनता के दिलों में जगह नहीं बनाई जा सकती। सीएम ने कहा कि अगर उनकी सदस्यता रद्द करने को भारतीय जनता पार्टी अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है तो यह उनकी भूल है। राहुल गांधी जनता के दिलों में जगह बना चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रकार के हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र की हत्या की है। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ खड़ी है।
वहीं पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज विधानसभा में मुलाकात की। सुक्खू ने बताया कि वाटर सेस को लेकर उनसे बातचीत की गई है जिसमें बताया गया है कि केवल हाइड्रो प्रोजेक्ट पर वाटर सेस लगाया गया है ना कि पंजाब को जाने वाले पानी पर। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही इस विषय को लेकर पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
+ There are no comments
Add yours