शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल बजट पर चली चर्चा का आज समापन हुआ। मुख्यमंत्री ने चर्चा का जवाब देना शुरू किया तो विपक्ष ने सदन के भीतर नारेबाज़ी करना शुरू कर दिया और नारेबाज़ी करते हुए विपक्ष वैल तक जा पहुंचा और उसके बाद थोडी देर नारेबाज़ी करके विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन के भीतर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं जिसे सुना नहीं जा सकता था इसलिए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।सदन में बार बार बोलने के लिए समय मांगा लेकिन समय नहीं दिया गया । विधान सभा अध्यक्ष भी सत्तापक्ष के दबाव में है।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठ बोलने की एक सीमा है कांग्रेस ने चुनाव के समय ऐसी घोषणाएं की हैं, जो कभी पूरी नहीं की जा सकती। प्रदेश की महिलाओ को 1500 देने की गारण्टी दी लेकिन अब सिर्फ पहले से एक हजार और 1150 रुपए पेंशन ले रही महिलाएं को ही पेंशन देने की बात कर रहे हैं जो कि प्रदेश की नारी शक्ति का अपमान है।
+ There are no comments
Add yours