पंजाब दस्तक: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन बुधवार को सर्वसम्मति से तीन बिल पास किए गए। संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर द्वारा पेश किए गए ‘द सैलरिज एंड अलाउंसिज ऑफ चीफ व्हिप इन पंजाब लेजिस्लेटिव एसेंबली बिल, 2023’ को सर्वसम्मति से पास किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग की मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा पेश किए गए दूसरे बिल ‘ पंजाब राज अनुसूचित जाति कमीशन (संशोधन) बिल, 2023’ को भी पास किया गया।
कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा पेश तीसरे बिल ‘पंजाब कृषि उत्पाद मंडी (संशोधन) बिल, 2023’ को भी पास किया गया। वित्तीय बोझ को देखते हुए मंडी बोर्ड में वाइस चेयरमैन व सीनियर वाइस चेयरमैन के पद खत्म किए जाएंगे।
शहीद सराभा के शहीदी दिवस पर छुट्टी
विधानसभा में इंडियन एयर फोर्स स्टेशन हलवारा, लुधियाना में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने का प्रस्ताव लाया गया। मुख्यमंत्री ने महान शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के मौके पर 16 नवंबर को छुट्टी का एलान भी किया।
+ There are no comments
Add yours