पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा/अभय: हिमाचल की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को भी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। शिमला के कुफरी, नारकंडा समेत खड़ापत्थर, चौपाल के खिड़की में बर्फ की चादर बिछ चुकी है। वहीं, सिरमौर के चूड़धार में भी हिमपात हुआ। लाहौल, चंबा और सिरमौर की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला जिले के ऊंचे क्षेत्रों का पारा माइनस में चला गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब और हरियाणा के अधिकतर जिलों में भी तेज बारिश हुई।
ओले भी गिरे हैं। समाना इलाके के गांवों बीबीपुर, धर्मेड़ी, रामनगर, ससा ब्राह्मण, घमेड़ा आदि में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने भारी नुकसान पहुंचाया। जालंधर, होशियारपुर, फिरोजपुर, मोगा, मोहाली समेत कई जिलों में अच्छी बारिश के बूते सूबे में इस समय 15.7 मिमी बारिश रिकाॅर्ड हो चुकी है। इससे पंजाब में 6 डिग्री पारा गिरा है।
हरियाणा में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि कैथल के गुहला चीका व चरखी दादरी में हुई है। कुछ इलाकों में तेज हवा से फसल बिछ गई है। तेज हवा के साथ बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। करनाल स्थित गेहूं निदेशालय ने 6 टीमों का गठन किया है। ये टीमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में उतारी गई हैं। ये फसलाें में हुए नुकसान का दो दिन में आकलन कर रिपोर्ट देंगी।
+ There are no comments
Add yours