शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जनमंच को लेकर जमकर हंगामा देखने के लिए मिला विपक्ष ने जनमंच बंद करने को लेकर सदन में नारेबाजी की सरकार ने जनमंच को लंच करार दिया सदन में पक्ष विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर बहस हुई.
हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के वक्त शुरू किया गया जनमंच किसी काम का नहीं था. यहां लोगों की समस्या का समाधान तो होता नहीं था, लेकिन सरकारी कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का काम किया जाता था.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कार्यकर्ताओं को लंच कराने नहीं करोड़ों रुपए व्यय कर दिए. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार जनता की समस्या का समाधान करेगी. इसके लिए जन मंच की आवश्यकता नहीं है.
+ There are no comments
Add yours