पंजाब दस्तक: वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब अपना हुलिया बदल चुका है। अंतिम फुटेज में वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा दिख रहा है। उसने बाणा उतार काले रंग का चश्मा, गुलाबी रंग की पगड़ी, ग्रे रंग की पेंट और जिप्पर पहन रखा है। जिस किरपाण को वह हमेशा हाथ में पकड़े रखता था, उसे भी छोड़ चुका है। इसके साथ-साथ तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने हुलिया बदलने के लिए अपनी दाढ़ी भी छोटी कर ली है।
अमृतपाल ने अपना यह हुलिया नंगल अंबिया गांव के गुरुद्वारे में बदला। बाणा उतार यहीं उसने पेंट शर्ट भी पहनी। गुरुद्वारे से निकल वह एक जगह गया, जहां कार से उतर दो बाइक सवार उसे साथ ले गए। अभी तक पुलिस इस मामले में सभी 4 कारें जब्त कर चुकी है, जिस-जिस में वह भागा था। अंतिम कार ब्रीजा को भी पुलिस ने नवा किला शाहकोट में मनप्रीत मन्ना के घर से बरामद कर लिया। जिस बाइक पर वह भागा उसका नंबर PB 08 CU 8884 बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, भगाने वाला भी उसका मीडिया एडवाइजर बताया जा रहा है।
ब्रीजा कार में मदद करने वाले मन्ना सहित गुरदीप दीपा, हरप्रीत हैप्पी और गुरभेज भेज्जा को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कार से पुलिस को एक और हथियार 315 बोर राइफल, वॉकी टॉकी और तलवारें मिली। अब पुलिस को दो मोटरसाइकिलों और उन पर सवार आरोपियों की तलाश है, जिनके साथ अमृतपाल सिंह भागा था।
अमृतपाल की SFJ आतंकी पन्नू से मुलाकात हुई
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद चाचा हरजीत सिंह के पास ही अमृतपाल दुबई गया था। हरजीत सिंह व उसका परिवार कुछ समय पहले कनाडा चला गया। हरजीत का परिवार अभी भी कनाडा में ही है।
अमृतपाल भी उनके पीछे चला गया। बताया जाता है कि इसी दौरान उसकी मुलाकात SFJ के गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ हुई। एक महीना जॉर्जिया में रुका। जहां उसे पूरी ट्रेनिंग और सिख धर्म में खुद को कैसे पेश करना है कि ट्रेनिंग मिली।
+ There are no comments
Add yours