ऑपरेशन अमृतपाल की हाईकोर्ट करें मॉनिटरिंग:ATFI ने दायर की PIL

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया (ATFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के हालात और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय, पंजाब सरकार के अलावा पंजाब के DGP के साथ-साथ NIA और ED को पार्टी बनाया गया है।

एयरपोर्ट रोड से समर्थकों को हटाने की मांग

इस याचिका में मोहाली में बंदी सिखों की रिहाई के लिए लगाए गए कौमी इंसाफ मोर्चा को भी हटाने की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि अमृतपाल समर्थकों की ओर से 48 घंटे से भी ज्यादा समय से बंद की गई मोहाली एयरपोर्ट रोड को जनहित में तुरंत प्रभाव से खुलवाया जाए। वहां धरना दे रहे तमाम हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया जाए।

शांडिल्य ने उम्मीद जताई कि उसकी इस जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई होगी।

पहले भी कर चुके कार्रवाई की मांग

शांडिल्य नवम्बर-2022 से अमृतपाल और पंजाब में फैल रहे आतंकवाद को लेकर पंजाब पुलिस को शिकायतें देते रहे हैं। इस दौरान वह 2 बार पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से भी मिल चुके हैं। शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल और उसके साथियों की फंडिंग कौन कर रहा था? इसी की जांच के लिए ED को पार्टी बनाया गया है। याचिका में अमृतपाल और उसके साथियों की संपत्ति जब्त करने की मांग भी की गई।

वहीं शांडिल्य ने मांग की कि हाईकोर्ट में पंजाब सरकार डे-टू-डे बेसिस पर स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करे कि पंजाब में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई?

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours