खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी: पंजाब में मेगा सर्च ऑपरेशन, मोबाइल इंटरनेट दोपहर 12 बजे तक बंद, सरकारी बसें नहीं चलेंगी

1 min read

पंजाब दस्तक, ब्यूरो: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। पंजाब पुलिस ने राज्य में उसे ढूंढने के लिए मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ा है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी मगर वह पुलिस को चकमा देकर निकल गया। उसकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल का मोबाइल फोन भी इसी गाड़ी में मिला।

अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना शनिवार दोपहर में आई थी मगर देर रात पुलिस की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल प्रेस बयान में बताया गया कि वह फरार है। पुलिस ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पंजाब में आज दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। माहौल बिगड़ने की आशंका और अफवाहों को रोकने के मकसद से राज्य में शनिवार दोपहर 12 बजे से मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई थी। आज 12 बजे के बाद इंटरनेट सेवाएं चालू होंगी या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।

अपडेट्स…

सिख अमृतपाल पर कार्रवाई के खिलाफ न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

कनाडा के कंजरवेटिव पार्टी के सांसद टिम एस उप्पल ने कहा कि पंजाब से आ रही रिपोर्टों को लेकर चिंतित हूं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours