अकाली-बसपा का प्रदर्शन

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में कानून व्यवस्था गड़बड़ाने और नीले कार्ड काटने के आरोप लगा अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सूबा सरकार के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए। मुक्तसर के मलोट में शिरोमणि अकाली दल के प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि आज से पंजाब बचाओ धरनों की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन-कानून की व्यवस्था खराब हो गई है। बेअदबी मामले पर कहा कि पर्चा देना है तो मुझ पर पांच और दे दो पर इस उम्र में परकाश सिंह बादल पर झूठा पर्चा करवा दिया जो बहुत पीड़ादायक है।

मेरे पिता ने पंजाब व पंथ के लिए 17 साल जेल काटी है। सुखबीर बादल ने कहा कि बादल साहब पर 3 पर्चे हैं। इनमें से एक गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का है। उन्होंने कहा कि बेअदबी केस में चालान में कहा गया था कि इसका जिम्मेदार बादल परिवार है परंतु उस चालान में किसी भी शिअद वर्कर तक का नाम नहीं था। उन्होंने कहा कि यह झूठे केस हैं। उन्होंने भाई बलजीत सिंह दादूवाल को भाजपा का एजेंट बताया। पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने कहा कि कानून की स्थिति यह है कि अजनाला में थाने पर कब्जा हो गया और गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार में हत्याएं हो गईं। जेल में बैठे गैंगस्टर एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं।

शिअद नेताओं का दावा- कानून व्यवस्था की इससे बुरी स्थिति क्या होगी, जेल में गैंगस्टर का इंटरव्यू, गैंगवार और हत्याएं हो रही हैं

फिरोजपुर में धरना देकर हाइवे की एक लेन कर दी जाम… आप सरकार की एक साल की कार्यप्रणाली से नाराज हो फिरोजपुर की अकाली लीडरशिप ने डीसी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर जीए के माध्यम से राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा। पुलिस ने हाईवे पर धरने की बजाय एक तरफ लगाने की बात कही तो अकाली नेता पुलिस से भिड़ गए। फिर हाइवे के बीच बैठ गए। एक लेन पर जाम होने पर पुलिस ने दूसरी लेन से निकाला।

24 तक पटियाला के सभी ब्लॉक में चलते रहेंगे धरने शिअद और बसपा के नेता आप सरकार के 1 साल पूरे होने पर किसानों, मजदूरों और मुलाजिमों के मसले हल न होने पर 24 मार्च तक पटियाला सभी ब्लॉकों में सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन करेंगे। यह बात जिला पटियाला देहाती के प्रधान और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours