एच3एन2 इन्फ्लुएंजा:संभावित रोगी मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, क्वारेंटाइन हों और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें

1 min read

पंजाब दस्तक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब ने इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलेंस प्रोग्राम के अंतर्गत एच-3एन-2 किस्म के इनफ्लूएनजा के रोग की आशंका के चलते राज्य भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को एडवाइजरी जारी की है। सरकार द्वारा सोमवार को जारी किए गए पत्र संख्या आईएसडीपी/एनएचएम/पीबी/23/288-320 में कहा गया है कि राज्य तथा देश में एच-3-एन-2 के फैलने का खतरा बना हुआ है।

इसके बचाव के लिए सभी फ्लू जैसे रोग से पीड़ित व्यक्तियों को अन्य रोगियों से अलग रखा जाए तथा स्वास्थ्य संस्थानों में फ्लू कार्नर में उनके सैंपल लिए जाएं। मेडिकल तथा पेरा मेडिकल स्टाफ को हिदायत की गई है कि वह ऐसे रोगियों की जांच करते समय दस्ताने तथा मास्क अवश्य पहनें। सभी स्वास्थ्य संस्थानों ने आइसोलेशन वार्ड जिनमें वेंटीलेटर की सुविधा हो, को पूरी तरह सुसज्जित किया जाए। इन वार्डो में निरंतरता से आक्सीजन सप्लाई तथा सक्शम मशीन और दवाइयों की व्यवस्था भी उपलब्ध हो। हल्के लक्षण वाले रोगियों को क्वारेंटीन करने का निर्देश दिया जाए तथा उन्हें मास्क तथा सेनेटाइजर के प्रयोग की स्पष्ट हिदायत दी जाए।

अस्पतालों में पूर्ण प्रबंध करने के निर्देश.

एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी फ्लू जैसे तथा सारी(सस्पेक्टिड एक्यूट रेस्पीरेटरी इंफैक्शन) के केस तथा अन्य घोषित केसों का उपचार तथा व्यवस्था सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार किए जाएं। इसके साथ ही सभी सरकारी संस्थानों में प्रमुख स्थानों पर फ्लू तथा सांस से संबंधित रोगों के प्रति आवश्यक व्यवहार के दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से चिपकाए जाएं।

जनमानस तथा रोगियों में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क तथा सेनेटाइजर के प्रयोग तथा हाथों को साबुन से धोने के प्रति जागरूक किया जाए। पत्र में दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है। पत्र की प्रतिलिपि जिले के सभी सिविज सर्जनों, मेडिकल कालेजों के प्रिंसिपल, एम्स मोहाली , मोहाली तथा जालंधर, पटियाला, लुधियाना के अस्पतालों तथा ईएसआई अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेटों को भी प्रेषित की गई है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours