पंजाब दस्तक:अकाली दल की ओर से रविवार को सुभाष नगर इलाके में तैयार करवाए गए अस्पताल को न खुलवाने को लेकर रोष जताते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर धरना दिया। अकाली दल के पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सुभाष नगर ने 30 बेड का अस्पताल बनवाया था। लेकिन मौजूदा सरकार ने उसे सफेद हाथी बनाकर छोड़ दिया है।
पिछले 6 सालों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के अभाव में इस अस्पताल का उपयोग ओपीडी के रूप में किया जा रहा था। लेकिन इसे बंद कर दिया गया। इसके लिए डीसी को मांग पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उन्हें धरना लगाना पड़ा है।
उनकी तरफ से सरकार को 16 अप्रैल की डेडलाइन दी गई है, अगर वे इस अस्पताल को नहीं चलाते हैं तो अकाली दल के कार्यकर्ता भूख हड़ताल करेंगे। इस मौके पर पार्षद सरबजीत सिंह लाडी, पार्षद गुरमेल सिंह जज, बलविंदर सिंह बाजरा , मुख्तयार सिंह चीमा, रछपाल सिंह फौजी, कमलजीत सिंह ढिल्लो, डॉ अश्विनी पासी व अन्य मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours