पंजाब दस्तक: पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला में माथा टेकने आए 2 युवक नदी में डूब गए। दोनों कपूरथला से आए थे। एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। दोनों युवकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।
गांव ईब्बन निवासी बीर सिंह और कैंमपुरा मोहल्ला निवासी सिमरन सिंह कपूरथला से आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के लिए गए थे। उसके एक दोस्त कंवर सिंह ने फोन पर बताया कि देर रात दोनों युवक बाथरुम जाने के बाद हाथ धोने लगे।
पैर फिसलने से नदी में गिरा
तभी अचानक सिमरन सिंह का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया। बीर सिंह उसे बचाने के लिए उतरा तो वह भी नदी में बह गया। कंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिन्होंने गोताखोरों की मदद से सिमरन सिंह के शव को नदी से निकाल लिया है, जबकि बीर सिंह की तलाश जारी है।
+ There are no comments
Add yours