चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ में आज होली पर शहर में 850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। होली के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों में 8 DSP, 25 SHO तथा इंस्पेक्टर्स भी शामिल होंगे।
सुबह 9 बजे से इनकी ड्यूटी शुरु हो जाएगी और शाम 5 बजे तक यह शहर में तैनात रहेंगे। वहीं दूसरी ओर 64 फ्लोटिंग नाके भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और फिर शाम को 6 बजे से रात 10 बजे तक लगाए जाएंगे।
पुलिस पंजाब यूनिवर्सिटी और इसके आसपास विशेष पेट्रोलिंग करेगी जिसमें गर्ल्स हॉस्टल के बाहर भी जवान तैनात रहेंगे। सेक्टर 11 में गेड़ी रुट पर वाहनों की मूवमेंट सीमित किया जाएगा। यह गेड़ी रुट सेक्टर 11 और 9/10 के चौक तक है। पुलिस अपनी चीता मोटरसाइकिल्स पर पेट्रोलिंग करेगी।
+ There are no comments
Add yours