Sunday, July 7, 2024
Homeराजनीतिशिमला में मनाया गया जनऔषधि दिवस 

शिमला में मनाया गया जनऔषधि दिवस 

शिमला: सुरेंद्र राणा, जन औषधि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को ”जन औषधि दिवस” मनाया जाता है। इस बार भी देश में 5वां ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे प्रदेश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिमला में भी आज जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को सस्ती जनऔषधि दवाइयां उपलब्ध करा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से अपील कि लोगों को सस्ती दवाइयां ही लिखें। उन्होंने कहा कि जब वह एमपी थे तो उन्हें भी डॉक्टर ने 40 रुपए की दवाई चार सौ में लिख दी। वह इसे स्वयं भुगत चुके हैं। लोगों को शिकायत के लिए 104 नंबर जारी किया गया है जिस पर शिकायत की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

132080
Views Today : 418
Total views : 448476

ब्रेकिंग न्यूज़