पंजाब दस्तक: पंजाब में बीते एक साल में घटी घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग बीते एक साल में हुई घटनाओं की टीशर्ट पहन कर विधानसभा में पहुंचे। इतना ही नहीं, विधानसभा सेशन के शून्यकाल में सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली धमकी पर भी सवाल खड़ा किया है।
PPCC प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट को डालते हुए कहा है- प्रत्येक पंजाबी को लगता है कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, लेकिन पंजाब सरकार तथ्यों की अवहेलना करता रहता है। पंजाब पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही।
जीरो ऑवर में उठा धमकी का मुद्दा
घटनाओं पर आधारित टी-शर्ट पहन कर राजा वडिंग विधानसभा में भी पहुंचे। जहां शून्यकाल में भी उन्होंने पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात बिगड़ रहे हैं। बीते 40 सालों में ऐसा नहीं हुआ कि किसी थाने का कब्जा ले लिया गया हो। उसके बाद आज तक उक्त मामले पर कार्रवाई तक नहीं की गई।
वहीं दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह एक साल से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इंसाफ तो दूर, अब उन्हें धमकियां भी मिलनी शुरू हो गई हैं।
+ There are no comments
Add yours