शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला नगर निगम चुनाव की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया इस बैठक में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और आगामी रणनीति भी तय की गई।
बैठक में कुसुम सदरेट, राजेश शारदा , दिनेश ठाकुर, जितेंद्र भोटका, शालिंद्र चौहान, दिलीप सिंगटा, जगजीत बग्गा, बिट्टू पन्ना, संजीव सूद जॉनी, सुनील धर, राकेश शर्मा, विदुषी, सुनील श्रीधर, संजीव ठाकुर, बृज सूद, किरण बावा, जय चांद ठाकुर, रेनू चौहान, कामेश मेहता, पूर्ण चंद, विदुषी शर्मा, हेमा कश्यप, किमी सूद, शैली शर्मा, रवि मेहता और कर्ण नंदा उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours