पंजाब दस्तक: पंजाब के मशहूर लोक गायक गुरदास मान शनिवार शाम दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। यहां उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह व मां चरण कौर के साथ लंबी बातचीत की, वहीं परिवार के साथ समय भी बिताया। गुरदास मान चाहे सिद्धू मूसेवाला से काफी बढ़े हैं, लेकिन उन्होंने अपनी उपस्थिति से माता-पिता का दुख जरूर कम किया।
गांव मूसवा में हवेली में पहुंचे गुरदासमान सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर देख भावुक हो गए। पहले उन्होंने तस्वीर को नमन किया और फिर उसे गले भी लगाया। पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के साथ उन्होंने बेटे के जाने का दुख सांझा किया। गुरदास मान ने इस दौरान हवेली की किचन में जमीन पर बैठ कर परिवार के साथ नीचे बैठकर खाना भी खाया।
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की हत्या के बाद परिवार ही नहीं बल्कि संगीत जगत के साथ-साथ पूरा पंजाब शोक में डूबा हुआ था। इस घटना को अंजाम देने वाले 32 आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं अन्य को पकढ़ने के लिए दिल्ली पुलिस लंबे समय से इंतजार कर रही है।
+ There are no comments
Add yours