शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला के कार्ट रोड पर लिफ्ट के समीप आज सुबह एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दूध और दही लेकर जा रहे एक खान को टक्कर मार दी । चालक तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रहा था उसी समय सड़क पार कर रहे एक खान को जोरदार टक्कर लगी और वह सड़क पर गिर गया।
घटना के बाद वहां लोग जमा हो गए और घायल को सड़क किनारे बिठाया व उसे उपचार के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाया गया। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने चालक के साथ मारपीट भी की। वीडियो में चालक गलती स्वीकार करता हुआ नजर आ रहा है।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ओवरस्पीड में ओवरटेक करते हुए यह हादसा पेश आया है।
+ There are no comments
Add yours