पंजाब दस्तक: सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले की सुनवाई पंजाब से बाहर ट्रांसफर करने की डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की याचिका को स्वीकार कर लिया है। बरगाड़ी कांड के आरोपी शक्ति सिंह व अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अनुराधा बोस व जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने यह आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि बेअदबी मामले के आरोपी महिंदरपाल बिट्टू और प्रदीप कटारिया की हत्या के बाद आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। चर्चा है कि अब चंडीगढ़ में मुकदमों की सुनवाई हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने चार मामलों की सुनवाई पंजाब से बाहर स्थानांतरित करने की याचिका को मंजूरी दे दी है। इनमें तीन बरगाड़ी बेअदबी मामले और 2010 मोगा बेअदबी मामले से जुड़े हैं।
+ There are no comments
Add yours