नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी ने इतिहास रच दिया। टिम साउदी ने गेंदबाजी में डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। साउदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। साउदी ने डेनियल विटोरी (696 विकेट) को कहीं पीछे छोड़ दिया।
न्यूजीलैंड के कप्तान को यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल हुई। साउदी ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेत को आउट करके अपना 700वां विकेट पूरा किया। साउदी ने पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 18 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 696 विकेट चटकाए थे।