बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जिनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। विवेक ने अपने फिल्म करियर में कई तरह के रोल पर्दे पर जिए हैं। वहीं, अब एक बार फिर से विवेक अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। विवेक ओबेरॉय का एक नया गाना जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘माशूक’ है।
बता दें कि विवेक ओबेरॉय के साथ ‘माशूक’ गाने में एक्ट्रेस श्वेता इंद्र कुमार भी नजर आएंगी। श्वेता बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर इंद्र कुमार की बेटी हैं। ‘माशूक’ गाने को फेमस सिंगर मोहित चौहान ने गाया है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें श्वेता, विवेक संग रोमांस करती नजर आएंगीं।
श्वेता इंद्र कुमार की बात करें तो वो एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज के साथ अपने रील्स भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है।
+ There are no comments
Add yours