पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय का एक नया मामला सामने आया है। धार्मिक स्वतंत्रता एवं मानवाधिकार पर एक पत्रिका बिटर विंटर के अनुसार एक 15 वर्षीय ईसाई किशोरी का अपहरण कर 60 वर्ष के एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरन शादी कर ली।
इस्लामाबाद, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय का एक नया मामला सामने आया है। धार्मिक स्वतंत्रता एवं मानवाधिकार पर एक पत्रिका बिटर विंटर के अनुसार, एक 15 वर्षीय ईसाई किशोरी का अपहरण कर 60 वर्ष के एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरन शादी कर ली।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सितारा आरिफ का 15 दिसंबर को अपहरण किया गया। लड़की के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें धमकाया गया। इसके बाद परिवार ने अल्पसंख्यक गठबंधन पाकिस्तान के चेयरमैन एवं वकील अकमल भाटी से संपर्क किया और उसके बाद पुलिस ने एफआइआर पंजीकृत की।
+ There are no comments
Add yours