थाने पर हमले के बाद झुकी पंजाब पुलिस, लवप्रीत को कल करेगी रिहा, SIT करेगी मामले की जांच

1 min read

पंजाब दस्तक: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल के साथियों पर दर्ज मामलों की जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) करेगी। पुलिस के इस आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर धरना जारी रखा। पंजाब पुलिस बार्डर जोन के आईजी मुनीष चावला और अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी सतिंदर सिंह का कहना है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हो गई है।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना वापस लेने की बात मान ली है। यह भी आश्वासन दिया है कि कार्यकर्ता किसी भी तरह माहौल खराब नहीं करेंगे। पुलिस की ओर से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जत्थेबंदी के कार्यकर्ता लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को शुक्रवार सुबह रिहा कर देगी। मामला रद्द करने व इसकी तह तक जांच करने के लिए एसआईटी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जत्थेबंदी के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बातचीत बढ़िया माहौल में हुई है। इस दौरान उनके साथ अलग-अलग पुलिस अधिकारियों के साथ अमृतसर पुलिस के कमिश्नर जसकरण सिंह भी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours