पंजाब दस्तक: मोहाली में आज यानी गुरुवार से दो दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के ऑडिटोरियम में शुरू होगी।
इसमें शामिल होने देश-विदेश के 3000 उद्यमी पहुंचेंगे। कई बड़े उद्योगपति निवेशक सम्मेलन के लिए मोहाली पहुंच गए हैं। राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 38 हजार 175 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से सूबे में 2.43 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मोर्चा संभालते हुए इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। जर्मनी, जापान, यूके और सउदी अरब जैसे कई देशों से करीब 230 प्रतिनिधि इस समिट में शिरकत करने जा रहे हैं।
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली में 23 – 24 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन में 3000 से अधिक निवेशकों के जुटने की उम्मीद है।
+ There are no comments
Add yours