पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज पंजाब सिविल सेक्रेट्रिएट में कैबिनेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पंजाब विधानसभा बजट सेशन को 3 मार्च से शुरू करने का ऐलान किया गया है।
मान ने बताया कि G 20 के चलते बजट सत्र दो हिस्सों में होगा। बजट सत्र का पहला हिस्सा 11 मार्च तक होगा। इसके बाद बजट सत्र की दूसरे हिस्से की कार्यवाही 22 मार्च को शुरू होगी और 23 मार्च को छुट्टी के साथ 24 मार्च तक चलेगी।
वहीं मीटिंग में पंजाब सरकार ने राज्य में 14,417 कर्मचारियों को पक्का करने के एजेंडे को मंजूरी दे दी है।वहीं केबिनेट ने फूड ग्रेन पॉलिसी और वाटर टूरिजम पॉलिसी को मंजूरी दी है। बताया गया कि पंजाब में वाटर टूरिज्म का काफी स्कोप है। मान ने कहा कि पंजाब में वाटर टूरिज्म को बढ़-चढ़कर प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए अफसरों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
गरीबों के लिए हाउसिंग स्कीम भी
वहीं पुरानी पेंशन स्कीम पर प्रकिया को आगे बढ़ाते हुए SOP बनाने की मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि, पंजाब में सबके अपने पक्के घर हों, सबके सिर पर छत हो इसके लिए सरकार पंजाब में गरीबों के लिए हाउसिंग स्कीम भी लेकर आ रही है। इस स्कीम के तहत सरकार उनको सस्ते घर देगी।
दिहाड़ी बढ़ाई जाएगी
मान ने बताया कि, FCI को मंडियों में मजदूरी करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी 25 प्रतिशत बढ़ाने की बात भी कही गई थी। हालांकि FCI 20 प्रतिशत पर मानी है। इसलिए कैबिनेट में यह फैसला लिया है कि बाकी प्रतिशत पंजाब सरकार देगी। इससे पंजाब सरकार के खजाने पर 7 से 8 करोड़ का असर पड़ेगा।
+ There are no comments
Add yours