पंजाब/हरियाणा: गठबंधन सरकार तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकी है और चौथा वर्ष शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष लोकसभा और विधानसभा के चुनावी मूड में आ चुके हैं। ऐसे में अब सोमवार को हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा।
जिसमें चुनावी आहट के अनुसार हंगामा होना तय है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और कुछ विधायी कार्य पूरे किए जाएंगे। फिर दो दिन अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी। 23 फरवरी को वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश का बजट पेश करेंगे।
बजट सत्र में हमले और बचाव को लेकर पार्टियों की बैठकें शुरू हो गई है। रविवार देर शाम नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जबकि गठबंधन सरकार सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले बैठक करेगी।
काग्रेस ने अपनी पूरी रणनीति बनाई है। वहीं इनेलो की ओर से भी अनेक मुद्दों पर विधानसभा को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज पर सदन में पहले ही दिन हंगामा हो सकता है।
+ There are no comments
Add yours