YSRTP चीफ का विवादित बयान, “तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है, केसीआर इसका तालिबान”

1 min read

देश: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य में बयानबाजियां तेज हो गई हैं. युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी  प्रमुख वाईएस शर्मिला ने रविवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनको तालिबान बता दिया. वाईएस शर्मिला ने कहा, “तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान हैं.”

महबूबाबाद में मीडिया से बात करते हुए शर्मिला ने कहा, “वह (तेलंगाना के सीएम केसीआर) एक तानाशाह हैं, वह अत्याचारी हैं, तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है. तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान हैं.”

पुलिस शर्मिला को हैदराबाद ले गई

महबूबाबाद के विधायक और बीआरएस नेता शंकर नाइक के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने वाईएस शर्मिला को हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में शर्मिला की गिरफ्तारी से महबूबाबाद में किसी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या ना हो इसको देखते हुए पुलिस उन्हें हैदराबाद ले गई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours