पंजाब दस्तक: चंडीगढ़ जीजीएमएसएसएस-18 की अध्यापिका द्वारा प्रधानाचार्य पर लगाए गए जातिगत प्रताड़ना के आरोप के तहत नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट ने शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है। कमीशन ने स्कूल शिक्षा निदेशक को अध्यापिका के साथ हुए शोषण पर अब तक की हुई जांच की रिपोर्ट मांगी है।
30 जनवरी को अध्यापिका ने शिक्षा विभाग व अन्य कमेटियों को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके तहत शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई थी और प्रधानाचार्य से स्कूल का इंचार्ज ले लिया गया था।
स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कमेटी की तैयार की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेज दी गई है। सोमवार को नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट को भी रिपोर्ट भेज दी जाएगी। 2 फरवरी को अध्यापिका ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज की थी जिसके तहत चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours