शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में तीन अलग-अलग जगह आग की घटनाओं में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच लोग झुलस गए। उपमंडल रोहडू के टोड़सा गांव के एक मकान में मंगलवार रात आग लग गई। मकान में सो रहे सात लोग आग की चपेट में आ गए। इनमें झुलसे एक बच्चे पवन (12) पुत्र दीपन लाल की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई। झुलसे सोहन लाल और उनकी पौत्री प्रिया का सिविल अस्पताल रोहडू, जबकि दीपन लाल और उनकी माता सुरती देवी को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिमला रेफर किया गया।
उधर, जिला शिमला के कुमारसैन के बिथल में बुधवार सुबह 4:00 बजे मेगा स्टोर में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जल गई। इस घटना में चार बहुमंजिला भवन राख हो गए हैं। करीब पांच बीघा में फैली टिंबर फर्म, फोम, फर्नीचर, बिजली उपकरणों की दुकान, कपड़े, पेंट, किराना और लकड़ी का सामान राख हो गया। सूचना मिलते ही रामपुर, आनी और कुमारसैन से दमकल वाहन, झाकड़ी और रामपुर बिजली परियोजना में तैनात सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन सुबह 11:00 बजे फिर पेंट और लकड़ी में आग भड़क गई। इसके बाद राहत दल फिर से आग बुझाने में जुट गया।
वहीं, आग की तीसरी घटना कुल्लू जिले में बंजार के घियागी गांव में हुई। यहां दोघरी नाला में 10 कमरों के काष्ठकुणी शैली में बने दो मंजिला नेचर लैप रिजाॅर्ट में मंगलवार रात करीब 12:00 बजे आग लग गई। रिजाॅर्ट में काम करने वाला कुक ब्रह्मदत्त निवासी घियागी यहीं पर ठहरा था। उसने दमकल विभाग को सूचित किया और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। वह आंशिक रूप से झुलस भी गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक रिजाॅर्ट राख हो गया। रिजाॅर्ट इकबाल कौर पत्नी महल सिंह संधु का था, जाे सतपाल गुलेरिया निवासी नैन, सरकाघाट, जिला मंडी को लीज पर दिया था। आग की इस घटना में करीब 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, बंजार की की चनौन पंचायत के टिलरू गांव में चार कमरों का ढाई मंजिला मकान राख हो गया है। आग की सभी घटनाओं में पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours