पंजाब, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज ब्लॉक विकास एवं पंचायत अफसर, गुरुहरसहाय, फिरोजपुर में तैनात एक पटवारी को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। आरोपी पटवारी की पहचान सुखबीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है।
पीड़ित ने दिए थे डेढ़ हजार
विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पटवारी सुखबीर सिंह को गांव कोहर सिंह वाला, तहसील गुरुहरसहाय निवासी सरपंच मनप्रीत सिंह और हरचरण सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपी पटवारी सुखबीर सिंह ने उनसे एक अदालती केस में मदद के एवज में 12 हजार की डिमांड की थी। लेकिन उनके बीच सौदा 7500 रुपए में तय हुआ।
आरोपी पटवारी ने पहले 1500 रुपए ले लिए थे और शेष 6 हजार रुपए की मांग कर रहा था।
ट्रेप लगाकर काबू किया पटवारी
आरोपों की पड़ताल के बाद फिरोजपुर रेंज से विजिलेंस की टीम ने ट्रेप लगाकर आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में दूसरी किस्त के रूप में 6 हजार रुपए लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ फिरोजपुर के विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
+ There are no comments
Add yours