शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला में मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के नजदीक एक पुरानी इमारत जल कर राख हो गई। घटना आज सुबह करीब 5 बजे पेश आई। मुख्यमंत्री आवास से लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक पुरानी इमारत में अचानक आग लग गई। जिस कारण बिल्डिंग पूरी तरह राख हो गई। हालांकि हादसे के वक्त बिल्डिंग खाली थी उसमें कोई नही रहता था।
दमकल विभाग और पुलिस टीम ने समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास किया और साथ लगती बिल्डिंग को आग की चपेट में आने से बचा लिया। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में इस तरह की आगजनि की घटनाएं सामने आती रहती है।
+ There are no comments
Add yours