शिमला, सुरेंद्र राणा : नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की तरफ से नीट पीजी 2023 के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से खोली है और तारीख में बढ़ावा किया है। अब रविवार रात 11.55 तक स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 9 से 12 फरवरी तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 15 फरवरी तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। सभी स्टूडेंट्स के लिए फाइनल एडिट विंडो 18-20 फरवरी तक खुलेगी। इंटर्नशिप की अवधि भी बढ़ाई गई है।
इसमें जो उम्मीदवार 1 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक इंटर्नशिप खत्म कर रहे हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं। पहले 30 जून तक की पात्रता रखी गई थी।https://natboard.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एग्जाम सिटी फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। जो भी छात्र पहले रजिस्टर करेंगे, उन्हें उनके प्रेफरेंस के अनुसार एग्जाम सिटी मिलेगी।
+ There are no comments
Add yours