पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला ने अकाली दल से दिया इस्तीफा

0 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: अजनाला विधानसभा के पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला ने शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को अपना इस्तीफा भेज दिया। जिसमें लिखा है की वह अपनी अकाली दल की मेंबरशिप से इस्तीफा देते हैं । उनके समर्थक अकाली दल की तरफ से अजनाला में जोध सिंह समरा के इंचार्ज लगने के बाद से नाराज नजर आ रहे थे। जिसके चलते अजनाला से पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी ने इस्तीफा दिया है।

बोनी ने लिखा है कि मुझे अकाली दल की सदस्यता छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में चल रही पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। विधानसभा के चुनाव में अकाली दल की पीठ पर छुरा घोंपने वालों को हलका इंचार्ज लगाया जा रहा है।

बोनी ने लिखा है कि मुझे अकाली दल की सदस्यता छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में चल रही पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। विधानसभा के चुनाव में अकाली दल की पीठ पर छुरा घोंपने वालों को हलका इंचार्ज लगाया जा रहा है।

उन्होंने आगे लिखा है कि पंजाब, पंजाबियत और सिख पंथ के भले के लिए अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से दिए आदेश और जत्थेदार इकबाल सिंह झुंदा की अगुवाई में पडतालिया कमेटी की तरफ से की शिफारियों की तरफ पार्टी नेतृत्व की ओर से ध्यान नहीं दिया गया । इस माहौल में मेरा अकाली दल में रहना मुश्किल है जिसके चलते में अकाली दल से इस्तीफा दे रहा हूं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours