पंजाब में परीक्षाओं की डेटशीट जारी:7 मार्च से शुरू होंगे SCERT के एग्जाम; 8 कक्षाओं के स्टूडेंट्स देंगे पेपर

1 min read

पंजाब दस्तक: पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने गैर-बोर्ड कक्षाओं के लिए मार्च 2023 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। गैर बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से शुरू होंगी। जिसमें पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छठी, सातवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है।

SCERT ने इस संबंध में कॉमन डेट शीट जारी की है। 7 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छठी, सातवीं और नौवीं कक्षा को शामिल किया गया है। छठी, सातवीं, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संबंधित विषय के शिक्षक अपने स्तर पर तैयार करेंगे। जिसका पैटर्न पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका हैं।

परीक्षा 9.30 बजे होगी शुरू

प्राथमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र की पीडीएफ में SCERT खुद भेजेगा। जिसकी फोटो स्टेट स्कूल को प्राप्त करनी होगी और इसके लिए SCERT बजट भी भेजेगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। यदि किसी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जानी है तो यह प्रैक्टिकल परीक्षा 7 मार्च की तिथि से पहले स्कूल स्तर पर कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours