शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल में जल्द हाई एंड कैफे खुलने जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली की एक कंपनी के साथ नगर निगम ने समझौता कर लिया है और कंपनी हर महीने नगर निगम को 13 लाख किराए के रूप में देगी।
लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न तरह के खाने की चीजें मुहैया हो सकेंगी। ये कैफे टाउन हॉल के धरातल मंजिल में खोला जाएगा। आगामी 3 माह के भीतर यहां पर कैफे खोला जाएगा।
नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा, “कैफे निगम के लिए राजस्व उत्पन्न करने में मदद करेगा, जिसने दिल्ली के एक कंपनी के साथ समझौता किया है। हर महीने नगर निगम को 13 लाख रुपये का भुगतान करेगा। 10 साल की अवधि के लिए ये कंपनी को दिया गया हैं। जहा पर कंपनी हाई एंड कैफे खोलेगी।
बता दे शिमला के मॉल रोड पर टाउन हाल का भवन 114 साल पुराना है। इस भवन का निर्माण ब्रिटिश काल मे हुआ था और टाउन हॉल भवन का जीर्णोद्धार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्त पोषित लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। पहले इस भवन में नगर निगम का कार्यालय होता था लेकिन जीर्णोद्धार होने के इस भवन में केवल महापौर और उपमहापौर के बैठने के लिए ही जगह दी गई है जबकि धरातल मंजिल को व्यवसायिक प्रयोग के लिए दिया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours