शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला के लोअर बाजार में बीते दिन मोबाइल की दुकान में चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा है।
वीरवार सुबह सदर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ही जांच शुरू कर दी थी और आरोपी को मंडी के करसोग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से सभी फोन भी बरामद किए गए हैं। शिमला एएसपी सुनील नेगी ने कहा कि वीरवार को सुबह 10 बजे सदर थाना में लोअर बाजार में चोरी होने की शिकायत मिली थी और उसके बाद एक टीम का गठन किया और इसकी जांच में जुट गए।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही चोर को पकड़ लिया है यह चोर शिमला से फोन लेकर मंडी के दूरदराज क्षेत्र करसोग पहुंच गया था जहां से उसे शिमला पकड़ कर लाया गया आरोपी से सभी फोन बरामद कर लिए है और शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours