ठियोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शिमला, सुरेंद्र राणा:शिमला जिला के ठियोग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ब्लग में काम कर रही कार्यकर्ता की डंडों से पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र में थी। इसी बीच आरोपी ने मौके पर पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया लेकिन यहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी शिमला शहर रमेश शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामूली नोकझोंक के बाद इस व्यक्ति ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को डंडे के प्रहार से मौत के घाट उतार लिया।

उन्होंने बताया कि ठियोग के ब्लग में आंगनवाड़ी केंद्र में जाने से रोका था जिसे लेकर इनमें कहासुनी हुई। यह व्यक्ति पहले भी मारपीट के आरोप में संलिप्त पाया गया था और यह सजा काट कर हाल ही में कंडा जेल से रिहा हुआ था। यह व्यक्ति काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का है। आपसी रंजिश की कोई बात सामने नही आई है। पुलिस जांच कर रही हैऔर जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours