पंजाब दस्तक: प्रॉपर्टी डीलर राजवीर उर्फ सोनू शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अदालत में पेश नहीं कर पाने पर जिला अदालत ने बठिंडा जेल अधीक्षक को प्रोडक्शन वांरट जारी कर दिया है।
जज ने कहा कि अगली तारिख पर लॉरेंस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करें। अगर लॉरेंस को पेश नहीं किया गया तो बठिंडा जेल अधीक्षक खुद या अपने प्रतिनिधि को अदालत में भेजकर वजह बताएं।
बिश्नोई को अदालत में पेश करने के लिए इससे पहले भी प्रोडक्शन वारंट जारी हो चुके हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 10 फरवरी को होगी। लॉरेंस सहित सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस चल रहा है। इस केस के सभी आरोपियों को पेश होने को कहा गया है।
ज्यादातर आरोपी देश की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। इस वजह से केस के ट्रायल होने में देरी हो रही है। इस केस में लॉरेंस के अलावा धरमिंदर सिंह, शुभम, मंजीत, अभिषेक उर्फ बंटी, राजू बसोदी और राजन उर्फ जाट आरोपी हैं।
+ There are no comments
Add yours