पंजाब दस्तक: पंजाब की बासमती की डिमांड दुनिया भर में है। विश्व की 80 प्रतिशत बासमती की डिमांड पंजाब पूरी कर रहा है। यही कारण है कि CM पंजाब भगवंत मान ने आज कारोबारियों को संबोधित करते हुए राज्य में बासमती की पैदावार दो-तीन गुना बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह इस साल बासमती को काफी अधिक प्रमोट करेंगे।
12 फरवरी को होगा किसान मिलन प्रोग्राम
CM भगवंत सिंह मान ने कहा कि बासमती जितनी पुरानी हो रही है, इसकी खुशबू भी उतनी ही अधिक बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह बासमती के रकबे को दो-तीन गुना अधिक बढ़ाने वाले हैं। इससे पहले राज्य सरकार 12 फरवरी 2023 को किसान मिलन प्रोग्राम भी करवा रही है। एग्रो से संबंधित इस प्रोग्राम में बासमती का स्टॉल भी लगाया जाएगा। यहां आलू, कपास/नरमा को अलग बैठाया जाएगा।
CM भगवंत मान ने कहा कि फायदा यह है कि बासमती की फसल दिन कम लेती है। इसकी पराली भी कम है, लेकिन दुनिया भर में डिमांड काफी अधिक है।
पंजाब को टूरिस्ट पैलेस बनाने की जरूरत
CM पंजाब ने आज अमृतसर में पंजाब को टूरिस्ट पैलेस बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि रणजीत सागर डैम में 16 एकड़ के टापू पर ताज जैसा होटल बनाया जा सकता है। साथ ही कई अन्य जगहों को भी विकसित किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने आज स्थानीय कारोबारियों को पहल के आधार पर मौका देने की बात कही।
मान ने गांव धार कलां, चौहाल रेस्ट हाउस और नुरपुर बेदी की पहाड़ियों समेत अमृतसर साहिब समेत वॉर म्यूजियम, वाघा बॉर्डर और जलियांवाला बाग का उदाहरण दिया।
+ There are no comments
Add yours