पंजाब दस्तक, ब्यूरो: हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग वर्गों को गारंटियां देने वाली कांग्रेस पार्टी ने सत्ता मिलते ही अपनी गारंटियों से मुकरना शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गारंटी दी थी कि अगर वह सत्ता में आई तो प्रदेश के सेब बागवानों को उनकी फसल का सही रेट तय करने का अधिकार दिलाया जाएगा। मगर अब प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
कांग्रेस सरकार के सत्ता संभाले दो महीने हो चुके हैं और सेब बागवान इंतजार कर रहे थे कि उन्हें अपनी उपज का रेट तय करने का अधिकार कब मिलेगा। मगर अब जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों को रेट तय करने का हक देना संभव नहीं है। हां, सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि बागवानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल जाए।
+ There are no comments
Add yours