मोहाली: पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। वह 2021 से मोहाली, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कार और मोटरसाइकिल चोरी जैसी वारदातों को बड़े शातिराना तरीके से अंजाम देते थे।
आरोपियों के कब्जे से 35 कार, स्कूटर/मोटरसाइकिल, स्क्रैप और 4.8 लाख रुपये नकदी बरामद की है। इसके अलावा इस गिरोह को गिरफ्तार करने के साथ मोहाली में वाहन चोरी के करीब 20 मामले सुलझाकर 31 वाहन भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए शातिरों की पहचान इंदरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस, परविंदर सिंह उर्फ पिंदू, राजेश कुमार उर्फ रिंकू तीनों निवासी जलालाबाद, जिला फाजिल्का, पंजाब, सुखराज सिंह उर्फ सुक्खा वासी तरनतारन, पंजाब, हाल निवासी जीरकपुर, जसपाल सिंह उर्फ जस्सा जीरकपुर और गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी निवासी खरड़ के रूप में हुई है
+ There are no comments
Add yours