पंजाब दस्तक: पंजाब के जीरकपुर में पुलिस ने शहर के अलग-अलग होटलों में चल रहे देह व्यापार के रैकेट पर कार्रवाई कर नौ होटलों में छापेमारी करते हुए दो विदेशी महिलाओं समेत चार को काबू करके इनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसएचओ जीरकपुर दीपिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि डीएसपी सब डिवीजन जीरकपुर के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़, पुलिस के निर्देश पर कार्रवाई कर पटियाला रोड पर होटल जेबी, होटल कारवां, पटियाला रोड पर केनरा बैंक के पास होटल बैंकाक, होटल केसी रॉयल के पास एनके शर्मा कार्यालय, यूटी बैरियर के पास लाइफलाइन अस्पताल के पास ओल्ड हिमाचल होटल, होटल रेड चिली, पटियाला रोड, होटल हनी अनमोल, होटल एके ग्रैंड और होट-67 में छापेमारी कर तीन मामले दर्ज किए गए।
+ There are no comments
Add yours