पंजाब:विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को वन घोटाले में फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है। जांच में उनकी आय ज्ञात स्रोतों से करीब 269 फीसदी अधिक पाई गई है।
बीते साल जून में विजिलेंस ने धर्मसोत और उनके दो सहयोगियों को खैर के पेड़ों को काटने के लिए परमिट जारी करने और रिश्वत लेकर सरकारी अधिकारियों के स्थानांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया था। करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट ने पांच सितंबर को उन्हें जमानत दे दी थी। पूर्व मंत्री को मंगलवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours