शिमला, सुरेंद्र राणा:उद्योगपति गौतम अडानी पर अमरीकी रिसर्च फर्म द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप पर सियासी पारा देश भर में हाई है। आज कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रही है।
हिमाचल में भी कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। शिमला में कांग्रेस ने एसबीआई की मुख्य ब्रांच के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अडानी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि एसबीआई और एलआईसी में लोगों का लाखों करोड़ आज डूबने के कगार पर है। यह बहुत बड़ा स्कैम है।
कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ आवाज उठा रही है और जेपीसी बिठाकर सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग कर रही है। भाजपा सरकार इसकी जांच क्यों नही करा रही यह स्पष्ट किया जाना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours