पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को 16 सार्वजनिक खदानें लोगों को समर्पित की। इन खदानों से 5.50 रुपये प्रति क्यूबिक फुट के भाव से रेत मिलेगी।
ये खदानें राज्य के सात जिलों में खुली हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस फैसले से सरकार ने लोगों को दी एक और गारंटी पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को डराने-धमकाने वाले रेत माफिया को राज्य सरकार ने जड़ से खत्म कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सार्वजनिक खदानों से रेत की सिर्फ हाथों से खुदाई करनी होगी और रेत की मशीनी खुदाई करने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रेत ठेकेदार को यह सार्वजनिक खदानें चलाने की आज्ञा नहीं होगी। सार्वजनिक खदानों वाले स्थानों से रेत सिर्फ गैर-व्यापारिक प्रोजेक्टों के निर्माण के लिए बरतने के लिए ही बेची जाएगी। रेत की बिक्री सूरज डूबने तक ही होगी और हरेक सार्वजनिक खदानों वाली जगह पर रेत निकाले जाने को नियमित करने के लिए एक सरकारी अधिकारी हमेशा मौजूद रहेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक एप भी बनाई है जो लोगों को सार्वजनिक खदानों वाले स्थानों के बारे में पूरी जानकारी देगी और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी देगी। भगवंत मान ने कहा कि 16 खदानें लोगों को समर्पित की गई हैं और अगले महीने तक राज्य भर में ऐसी 50 और खदानें चालू हो जाएंगी।
+ There are no comments
Add yours