नवजोत सिद्धू की रिहाई पर पत्नी का टवीट:बोली- बलात्कारियों को जमानत मिल सकती, ईमानदार इंसान को नहीं

1 min read

पंजाब दस्तक: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर आजादी नहीं मिल सकी। उनकी रिहाई के लिए घर में टेंट लगा तैयारियां की गई थीं, जो सब धरी रह गईं। हालांकि, सिद्धू के पटियाला स्थित घर पर उनके समर्थक कांग्रेस नेता जुटे हुए थे। पत्नी डाक्टर नवजोत कौर ने सिद्धू की रिहाई न होने पर गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-गैंगस्टर, ड्रग लॉर्ड्स, कट्टर अपराधी, बलात्कारियों को जमानत मिल सकती है और सरकार की नीतियों से राहत मिल सकती है लेकिन एक सच्चा, ईमानदार व्यक्ति उस अपराध के लिए पीड़ित है जो उसने नहीं किया है। केंद्र द्वारा दिए गए न्याय और राहत से वंचित है। भगवान कृपा उन्हें आशीर्वाद दें जो आपको भूल गए हैं।

इससे पहले 26 जनवरी को नवजोत कौर ने एक अन्य टवीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि नवजोत सिद्धू एक खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं। इसी वजह से उन्हें आजादी के 75वें वर्ष में रिहाई की राहत नहीं दी जा रही है। सभी से गुजारिश है कि उनसे दूर रहें।

सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी को सिद्धू समेत दूसरे कैदियों की रिहाई के लिए कैबिनेट की मीटिंग होनी थी, मगर यह मीटिंग ही नहीं हुई। वहीं यह भी चर्चा है कि सिद्धू को एक साल की कैद हुई है तो उनकी अधिकतम 1 महीने की सजा माफ की जा सकती है, लेकिन अभी वह इस दायरे में नहीं आ रहे हैं।

सिद्धू के अकाउंट से जारी हुआ था रूट मैप

नवजोत सिद्धू की रिहाई की चर्चा तब सामने आई, जब उनके वैरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स से रूट मैप शेयर किया गया था। जिसमें कहा गया था कि सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल से निकलकर कुछ जगहों पर रुकेंगे। जहां उनका स्वागत किया जा सकता है। उनके समर्थकों को वहां इकट्‌ठा होने की भी अपील की गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours