पंजाब दस्तक: पंजाब सरकार की ओर से सूबे में करीब 500 और लुधियाना जिले में 43 आम आदमी क्लीनिक खोलने का दावा किया जा रहा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि ये क्लीनिक दिल्ली की तरह पंजाब के लोगों के भी वरदान साबित होंगे, लेकिन विधानसभा क्षेत्र आत्म नगर में खुला आम आदमी क्लीनिक विवादों में घिरता नजर आ रहा है।
शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार हरभजन सिंह डंग और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में वरिष्ठ अकाली नेता हरीश राय ढांडा ने मॉडल टाउन स्थित इस आम आदमी क्लिनिक के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
सरकार ने धोखा देना बंद नहीं किया तो सूबे भर में करेंगे प्रदर्शन… हरभजन सिंह डंग ने कहा कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र के नाम से हॉस्पिटल लगभग 40 वर्षों से बहुत अच्छी तरह से चल रहा है। अब इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है और उस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का फोटो लगाया गया है। जबकि यहां वही स्टाफ और पहले जैसी सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके आम आदमी पार्टी खर्चे की आड़ में बड़े पैमाने पर घोटाले कर सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार को आम आदमी क्लीनिक खोलना ही है तो नई जगहों पर क्यों नहीं खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जब से पंजाब में सत्ता में आई है तब से लोगों को ठगती आ रही है। अगर ये पार्टी लोगों को धोखा देना बंद नहीं करती है तो जल्द ही पूरे पंजाब में इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर संघर्ष शुरू किया जाएगा।
वहीं हरीश राय ढांडा ने कहा कि आप सरकार मुफ्त की ख्याति पाने के लिए लोगों को गुमराह कर रही है क्योंकि इस क्लीनिक में जिला परिषद से एक फार्मासिस्ट लाया गया है लेकिन बाकी स्टाफ पुराना है। इस तरह से लोगों की आंखों में धूल नहीं झोंकी जा सकती। मौके पर मास्टर रणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह सोनी डंग, मनसिमरन सिंह, चरनजीत सिंह बराड़, कृपाल सिंह मनोचा, दर्शन सिंह प्रधान, गुरमीत सिंह सिद्धू, राकेशिंदर रूबी, चंदन रॉय झंडा, सुरिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours