शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला में पीने का पानी महंगा हो गया है। पेयजल कंपनी के पानी की दरें दस फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। ऐसे में अब हर महीने लोगों को पहले से ज्यादा पानी का बिल चुकाना पड़ेगा।
अधिसूचना के अनुसार बढ़ी हुई नई दरें 24 जनवरी से लागू मानी जाएगी। फरवरी से ही लोगों को नई दरों पर पानी के बिल जारी किए जाएंगे। शिमला शहर में 35 हजार के करीब पेयजल उपभोक्ता हैं। जिन पर इसका सीधा बोझ पड़ने वाला है।
पानी की दरें बढ़ाने से शहर के लोगों में काफी रोष है। शहरवासियों का कहना है कि आम जनता पर महंगाई का बोझ पड़ेगा। पहले ही हर चीज महंगी है ऐसे में पानी की दरों में दस प्रतिशत इजाफा गलत है। सरकार को पहले शिमला में 24 घंटे पानी की व्यवस्था करनी चाहिए उसके बाद ही दरों को बढ़ाना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours